Jyoti Malhotra Case: भारत की यू-ट्यूबर और सोशल मीडिया इंफलूएंसर ज्योति मल्होत्रा विवादों में घिर गईं है... अपने कंटेट को लेकर तो वो चर्चओं में ज्यादा नहीं रहीं लेकिन अब उनपर ऐसे गंभीर आरोप लगे हैं... जिस पर यकीन कर पाना कतई आसान नहीं है... जी हां हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा एक पाकिस्तानी जासूस (Jyoti Malhotra ISI Agent) है... ज्योति को भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान (Pakistan ISI) को देने के लिए कितने रुपये मिले... क्या ये रकम करोड़ों में हैं ये सबकुछ हम आगे जानेंगे.
#JyotiMalhotra #PakistaniSpyArrested #OperationSindoor #Danish #Haryana #Pakistan #IndiaPakistanCeasefire